Mumbai: बारिश के मौसम में बरसाती बीमारियां भी बढ़ रही हैं. मुंबई में मानसून के सीजन में कई बीमारियां पैर फैला रही हैं. इनमें डेंगू, मलेरिया और स्वाइन फ्लू जैसी बीमारियां शामिल हैं. स्वाइन फ्लू के कई मामले सामने आए हैं, मगर डॉक्टर्स के मुताबिक ये इतना खतरनाक नहीं है. लेकिन बच्चों, बुजुर्गं और गर्भवती महिलाओं को इससे काफी खतरा है. इसके लिए नगर निगम ने अभियान भी शुरु किया है.