यूनिवर्सिटी सीरीज़ में आज हम आपको देश की कृषि शिक्षा के एक महत्वपूर्ण गढ़ से ख़बर दे रहे हैं. हमारा यह 27 वां अंक है. पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय है. 1960 में बनी इस यूनिवर्सिटी की विरासत बहुत गहरी है. अमरीका की ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी, कंसास स्टेट यूनिवर्सिटी, इलिनोइस यूनिवर्सिटी, पेंसिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी और मिसौरी यूनिवर्सिटी ने अपना सहयोग दिया था. इसके लिए 1959 में इलिनोइस यूनिवर्सिटी ने ब्लू प्रिंट तैयार किया था. तब जाकर भारत में पहला कृषि विश्व विद्यालय कायम हुआ था. जिसका बाद में नाम पड़ा गोविंदबल्लभ पंत कृषि और प्रोद्योगिकी विश्वविद्यालय.