रवीश कुमार का प्राइम टाइम : पांव में प्लास्टर है फिर भी ममता का नाटक है!

  • 32:14
  • प्रकाशित: मार्च 11, 2021
क्या 10 मार्च को नंदीग्राम से लौटते वक्त ममता बनर्जी पर हमला हुआ? हमले की खबर आते ही ममता पर हुए हमले को या उन्हें लगी चोट को ड्रामा बताने की जल्दी में खुद को सहिष्णु और संवेदनशील बताने वाले लोग तेज़ी से फिसलने लगे. किसी को चोट लगी हो, उसे ड्रामा बताने से पहले बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने इंतज़ार करना भी ठीक नहीं समझा. गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस ने ममता बनर्जी की एक तस्वीर जारी की है. ममता बनर्जी कोलकाता के सेठ सुखलाल करनानी मेमोरियल हास्पिटल में भर्ती हैं. तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ममता के पांव में प्लास्टर है. ममता की हालत गंभीर न हो लेकिन चोट के कारण वे अच्छी स्थिति में तो नहीं दिख रही हैं. ममता के चेहरे पर चोट की पीड़ा और थकान नज़र आ रही है. क्या ये तस्वीर भी ड्रामा का हिस्सा है? तो फिर उस डॉक्टर और अस्पताल का लाइसेंस रद्द कर देना चाहिए कि वे भी इस ड्रामा का पार्ट कैसे बन गए?

संबंधित वीडियो