Dharmendra Passes Away: सिनेमा जगत की सबसे खूबसूरत शख़्सियत वाले कलाकार धर्मेंद्र नहीं रहे. 24 नवंबर को उनका अंतिम संस्कार आनन-फानन में कर दिया गया. पर क्या कुछ चल रहा था 24 नवंबर को? क्यों धर्मेंद्र के निधन को लेकर असमंजस की स्थिति रही? क्यों इतनी जल्दी उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया? ये सभी सवाल फ़िल्म जगत और धर्मेंद्र के चाहने वालों के दिलों में लगातार उठते रहे. पर जानते हैं, क्या हुआ 24 नवंबर 2025 को. धर्मेंद्र के निधन की खबर 23 नवंबर को एक बार फिर फैलनी शुरू हुई. पर मीडिया से लेकर फैन्स, फिल्म जगत और राजनेता सभी सजग थे कि 11 नवंबर की गलती कोई न दोहराए, जब धर्मेंद्र के निधन की खबर सोशल मीडिया से लेकर मीडिया में फैला दी गई थी.