यूक्रेन में फंसे भारतीयों की जिंदगी कभी बेसमेंट, तो कभी बंकर के बीच फंस कर रह गई है. जब बम नहीं गिरता है तो वे इमारत के बेसमेंट में आ जाते हैं, और जैसे ही धमाका होता है तो वो भागकर बंकर में चले जाते हैं. हजारों भारतीय छात्रों की इस दहशत से युद्ध को देखिए.