रवीश कुमार का प्राइम टाइम : डॉलर के लिए भारत छोड़ा, डॉलर ने भी छोड़ा भारत, रुपया क्या आगे भी होगा कमज़ोर?

  • 36:32
  • प्रकाशित: जुलाई 19, 2022
भारत का रुपया गिर रहा है, ठीक है, गिर रहा है तो गिर रहा है. पहले भी गिरा करता था. अब भी गिर रहा है. पहले गिरने पर एक महात्मा ने कहा था कि महापुरुष के आते ही एक डॉलर का भाव 40 रुपया हो जाएगा, हो गया 80 रुपया. गिर अब भी रहा है, लेकिन महात्मा जी बोल नहीं रहे हैं. 

संबंधित वीडियो