रवीश कुमार का प्राइम टाइम: टैटू बनवाते वक्‍त रखें सावधानी, सुई बन सकती है एड्स का कारण

  • 4:01
  • प्रकाशित: अगस्त 08, 2022
एचआईवी होने के चार प्रमुख कारणों में एक निडल भी है. आमतौर पर मेडिकल में यूज होने वाले निडल पर लोग काफी ध्‍यान देते हैं, हालांकि कान छिदवाने, टैटू बनवाने या दूसरी जगह इस्‍तेमाल होने पर कम ध्‍यान देते हैं. कुछ ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनसे पता चलता है कि इस वजह से एचआईवी यानी एड्स की बीमारी हो सकती है. 

संबंधित वीडियो