Tripura HIV Positive: HIV संक्रमण के बढ़ते आंकड़े बच्चों,युवाओं में बढ़ता संक्रमण | Hamaara Bharat

  • 3:47
  • प्रकाशित: जुलाई 14, 2024

 

Tripura HIV Positive: त्रिपुरा से एक परेशान करने वाली ख़बर आ रही है. यहां HIV संक्रमण के केस बढ़ते दिख रहे हैं. इनमें ज्यादा संख्या छात्रों की है. पिछले एक साल में करीब 1700 केस आ चुके हैं. पॉज़ीटिविटी रेट 0.92 है, जो कि राष्ट्रीय एवरेज से ज़्यादा है. कई स्कूलों ने अब इस मामले पर ध्यान देना शुरू कर दिया है.