उत्तर प्रदेश के कानपुर में गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया है. यहां लाला लाजपत राय चिकित्सालय में एक डॉक्टर ने 14 बच्चों के शरीर में संक्रमित खून चढ़ाए जाने से उनके हैपेटाइटिस B, C के साथ HIV पॉजिटिव के लक्षण पाए जाने का दावा किया. बताया जा रहा है कि थैलेसीमिया विभाग ने 180 मरीजों की स्क्रीनिंग की थी. इसमें 14 मरीजों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई. हालांकि, अस्पताल के शीर्ष अधिकारी ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया है.अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर अफवाह फैलाने के आरोप में एक डॉक्टर के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया है.