African King Marriage: Africa के राजा Mswati III की 16वीं Marriage, Jacob Zuma की 21 वर्षीय बेटी से हो रहा रिश्ता

  • 1:33
  • प्रकाशित: सितम्बर 09, 2024

African King Wedding: अफ्रीका के 56 साल के राजा की 16वीं शादी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व राष्ट्रपति की  21 साल की बेटी से हो रही है. यह न्यूज आजकल देश-विदेश की मीडिया में चर्चा का विषय बनी हुई है. इस पूरे मामले के बारे में चलिए जानते हैं. अफ्रीका के इकलौते बचे राजघराने इस्वातिनी (Eswatini) के 56 साल के राजा की 16वीं पत्नी बनने जा रही हैं. राजा मस्वाती थर्ड (King Mswati III) की फिलहाल 11 पत्नियां हैं. वह कुल 15 बार शादी कर चुके हैं.