प्राइम टाइम : मनरेगा कानून रहे या योजना बने?

  • 45:11
  • प्रकाशित: जुलाई 04, 2014
मोदी सरकार ने औपचारिक तौर पर कभी मनरेगा को बदलने या खत्म करने की बात नहीं की है, मगर फिर आज राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की चिट्ठी से आशंकाओं को यकीन होने लगा कि कहीं सरकार के निशाने पर मनरेगा तो नहीं है। वसुंधरा की चिट्ठी मनरेगा के मूल स्वरूप पर ही सवाल उठा दे रही है कि इसे कानूनी अधिकार बनाए रखने की क्या जरूरत है, योजना क्यों न बना दें? तो ऐसे में सवाल यह कि क्या रोजगार गारंटी कानून को रोजगार योजना में बदल दिया जाना चाहिए? एक चर्चा....

संबंधित वीडियो