NDTV Khabar

प्राइम टाइम : कोरोना के ताजा संकट के आगे स्वास्थ्य का ढांचा चरमराया

 Share

कोरोना संकट इतना गहरा गया है कि सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के इम्तिहान इस साल रद्द कर दिए गए हैं और बारहवीं बोर्ड के इम्तिहान टाल दिए गए हैं. अब एक जून को फ़ैसला होगा कि बारहवीं बोर्ड के इम्तिहान कब कराए जाएं. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी ने ये फ़ैसला किया. उधर महामारी से हालात बेकाबू होने के बावजूद हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं. जहां कोरोना के नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. यहां शारीरिक दूरी का पालन असंभव सा है. ऐसी ही भीड़ का तो कोरोना के वायरस को इंतज़ार रहता है ताकि वो एक से दूसरे शरीर में जा सके. ध्यान रखिए अगर कुंभ को लेकर भी सतर्कता नहीं बरती गई तो तस्वीर भयावह हो सकती है. पता नहीं अब तक कितने लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हों. ये भीड़ हरिद्वार शहर के स्थायी निवासियों के बीच भी महामारी फैला सकती है. ये तस्वीरें गवाह होंगी अगर कल इस भीड़ से कोरोना विस्फोट हो जाए. कहां से करेंगे उनके इलाज के इंतज़ाम, पहले ही सारा ढांचा चरमरा रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com