कोरोना संकट इतना गहरा गया है कि सीबीएसई के दसवीं बोर्ड के इम्तिहान इस साल रद्द कर दिए गए हैं और बारहवीं बोर्ड के इम्तिहान टाल दिए गए हैं. अब एक जून को फ़ैसला होगा कि बारहवीं बोर्ड के इम्तिहान कब कराए जाएं. प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय कमेटी ने ये फ़ैसला किया. उधर महामारी से हालात बेकाबू होने के बावजूद हरिद्वार में चल रहे कुंभ मेले में भारी संख्या में लोग जुट रहे हैं. जहां कोरोना के नियमों को ताक पर रखा जा रहा है. यहां शारीरिक दूरी का पालन असंभव सा है. ऐसी ही भीड़ का तो कोरोना के वायरस को इंतज़ार रहता है ताकि वो एक से दूसरे शरीर में जा सके. ध्यान रखिए अगर कुंभ को लेकर भी सतर्कता नहीं बरती गई तो तस्वीर भयावह हो सकती है. पता नहीं अब तक कितने लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हों. ये भीड़ हरिद्वार शहर के स्थायी निवासियों के बीच भी महामारी फैला सकती है. ये तस्वीरें गवाह होंगी अगर कल इस भीड़ से कोरोना विस्फोट हो जाए. कहां से करेंगे उनके इलाज के इंतज़ाम, पहले ही सारा ढांचा चरमरा रहा है.