नंदीग्राम में तीखे चुनाव प्रचार का शोर मंगलवार को थम गया. आखिरी दिन ममता बनर्जी ने व्हील चेयर पर पदयात्रा की तो वहीं अमित शाह और मिथुन चक्रवर्ती ने शुभेंदु अधिकारी के पक्ष में रोड शो किए. दावा दोनों तरफ से जीत का है. एक अप्रैल को जनता फैसला करेगी कौन जीतेगा. लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या नंदीग्राम से चुनाव लड़ना ममता बनर्जी का मास्टर स्ट्रोक होगा या बीजेपी के लिए जीत की चाबी?