जून आते ही दुनिया के विभिन्न हिस्सों में LGTBQ+ कम्युनिटी के साथ एकजुटता जताने वाले लोग आसमान में ऊंचे इंद्रधनुषी रंग-बिरंगे झंडे उड़ाते, चेहरों को रंगकर हाथों में झंडे और पोस्टर के साथ मार्च करते हुए दिखाई देने लगते हैं. जून महीना LGBTQ+ समुदाय के संघर्षों और जीत की याद में कई देशों में गौरव माह के रूप में मनाया जाता है. हालांकि इसकी शुरुआत 1969 में संयुक्त राज्य अमेरिका में हुई थी, लेकिन बद में यह जश्न मनाने और पहचान स्वीकार करने का एक वैश्विक प्रतीक बन गया. इस बार एनडीटीवी की स्वास्तिका मेहता दिल्ली के क्वीर प्राइड में भाग लेंगी और LGBTQ+ कम्युनिटी से उनके संघर्षों और जीत के बारे में बात करेंगी.