NDTV Khabar

बरसात में बढ़े सब्जियों के दाम, 80 रु. किलो के पार टमाटर

 Share

20072020_i_VegPriceबरसात के मौसम में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं. इस बार सबसे ज्यादा महंगे टमाटर है. बीते बीस दिनों में टमाटर का थोक भाव 10-15 रु. प्रतिकिलो से 40-60 रु प्रतिकिलो जा पहुंचा है. फुटकर में 60-80 रु. प्रतिकिलो मिल रहा है. दिल्ली की ओखला मंडी में 3 तरीके के टमाटर है. सबसे सस्ता टमाटर 30 रु. किलो मिल रहा है. ये करनाल से आता है. दूसरा टमाटर हिमाचल से आ रहा है. जो कि 40 रु. किलो है, ये रिटेल में 60 रु. प्रतिकिलो में मिल रहा है. सबसे अच्छा टमाटर बेंगलुरु का है जो कि 55-60 रु प्रतिकिलो मंडी में ही आ रहा है. बाजार में यह 80-90 रु. प्रतिकिलो मिल रहा है. मंडी के विक्रेताओं का कहना है कि टमाटर कम आ रहा है इसलिए यह महंगा हो रहा है.



Advertisement

 
 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com