Tomato Price In Delhi: बारिश का मौसम शुरू होते ही एक बार फिर टमाटर का रंग लाल होता जा रहा है. भारतीय बाजारों में टमाटर की कीमतें आसमान छूने लगती हैं और ये 80 से लेकर 100 रुपये किलो तक बिक रहा है. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये कीमतें और ज्यादा बढ़ सकती हैं. अब भले ही लोग सरकार को कोसते हुए टमाटर खरीद रहे हों, लेकिन आज हम आपको इसके लाल होने का कारण बताएंगे. साथ ही इस पर भी जानकारी देंगे कि हर साल इसी सीजन में टमाटर के दाम बढ़ने की खबरें सामने क्यों आती हैं.