Inflation in Pakistan: रमजान का पावन महीना चल रहा है और ऐसे में पाक पर महंगाई की जबरदस्त मार पड़ रही है..लोगों का जीना, खाना-पीना सब मुश्किल हो गया है...महंगाई ऐसी कि आम जरूरतें पूरी करना ही आम आदमी के लिए एक बड़ा चैलेंज बन गया है..पाकिस्तान से खबर आ रही है कि कई शहरों में एलपीजी की कमी पड़ रही है, ऐसे में दाम भी आसमान छू रहे हैं..अब जहां सप्लाई में कमी है वहीं ऊंचे दाम लगों को सता रहे हैं..नतीजा ये है कि रमजान के महीने में लोग सहरी ही नहीं बना पा रहे हैं.