देशभर में टमाटर, प्याज और अन्य सब्जियों के बढ़ते दामों ने घर के किचन से लेकर होटल वालों तक का बजट बिगाड़ दिया है. पहले टमाटर और प्याज के दाम अचानक बढ़े तो अब सब्जियां भी महंगी मिल रही हैं. देशभर में टमाटर की कीमतें 80 से 100 रुपये तक हो गई हैं. वहीं, प्याज भी लोगों को महंगाई के आंसू रुला रहा है. इसकी कीमतें भी 45 से 50 रुपये के बीच है. हमने देश के कुछ राज्यों के सब्जी मार्केट का हाल जाना, जहां टमाटर और प्याज समेत कई तरह की सब्जियों के दाम 50 रुपये प्रति किलोग्राम से ऊपर है.