नेपाल (Nepal) में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल (Pushp Kamal Dahal) उर्फ प्रचंड (Prachanda) ने शुक्रवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. नेपाल की संसद में प्रचंड विश्वासमत हासिल करने में नाकाम रहे. वे सिर्फ़ 1 साल 6 महीने ही प्रधानमंत्री रह पाए. फ़्लोर टेस्ट (Floor Test) में उन्हें 275 में से सिर्फ 63 सांसदों का साथ मिला. नेपाल की नेशनल असेंबली (Nepal National Assembly) के 194 सांसदों ने उनके ख़िलाफ़ वोट डाला. प्रचंड को सरकार बचाने के लिए 138 सांसदों के समर्थन की जरूरत थी.