Nepal Protest: नेपाल के बारा ज़िले में जेन-ज़ी और यूएमएल कैडर के बीच तनाव बढ़ने की वजह से ज़िले में कर्फ्यू लगा दिया गया है। बारा ज़िले के ज़िला प्रशासन ने रात 8 बजे तक कर्फ्यू लागू किया। कल यूएमएल के एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए काठमांडू से यूएमएल के नेता बारा पहुंचे थे। इन नेताओं का जेन-ज़ी समूह ने विरोध किया। इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हो गई। दोनों गुटों में भी झड़प हुई।