करीब दो महीने पहले वर्ल्ड पावर लिफ्टिंग यूनियन की अगुवाई में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में दिल्ली की पूनम शर्मा ने 41 प्सल कैटेगरी में दो गोल्ड मेडल जीते, लेकिन उनकी कामयाबी की यह कहानी सुर्खियों से दूर ही रही. फिर भी पूनम इनसे बेपरवाह ही नजर आती हैं. पूनम की कहानी सुनिए उन्हीं की जुबानी.