Kho Kho World Cup: खो खो के पुरुष और महिला कप्तानों के रूल मॉडल हैं कपिल देव और एमएस धोनी दिल्ली में हो रहा है खो खो का पहला वर्ल्ड कप दिल्ली में 13 से 19 जनवरी तक खो खो का वर्ल्ड कप खो-खो विश्व कप 2025 के लिए भारत की महिला और पुरुष टीमों का एलान 23 देश की 39 टीमें लेंगी वर्ल्ड कप में हिस्सा पुरुषों की बस्ती में और महिलाओं की 19 टीम में लेंगी हिस्सा