World Chess Championship: शीत युद्ध में शतरंज की बिसात, दो महाशक्तियों की प्रतिष्ठा की बात

  • 4:19
  • प्रकाशित: दिसम्बर 10, 2024

भारतीय चैलेंजर डी गुकेश विश्व शतरंज चैंपियनशिप की 12वीं बाजी में सोमवार को यहां गत चैंपियन चीन के डिंग लिरेन से हार गये जिससे दोनों का स्कोर छह-छह अंक के साथ बराबर हो गया। लगातार सात ड्रॉ मुकाबलों के बाद 18 साल के गुकेश ने रविवार को 11वीं बाजी में जीत के साथ चीन के खिलाड़ी पर एक अंक की बढ़त कायम की थी लेकिन 32 साल के लिरेन ने अगली ही बाजी में स्कोर बराबर कर दिया।

 

संबंधित वीडियो