वो कहते हैं ना कि इंसान को जरूरत से ज्यादा और समय से पहले मिल जाए तो वह नखरे करने लगता है. ऐसा ही कुछ हुआ महाराष्ट्र की ट्रेनी आईएएस आफिसर के साथ जो इन दिनों अपने नखरों या यूं कहें VVIP मांगों की वजह से विवादों में हैं. उन्होंने ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले ही कलेक्टर दफ्तर से बंगला, गाड़ी और चपरासी की मांग की. यही नहीं अपनी प्राइवेट ऑडी पर लाल बत्ती लगाने और वीआईपी नंबर प्लेट मांगने को लेकर उनकी आलोचना हुई. इससे जुड़े व्हाट्सऐप चैट भी सामने आ चुके हैं, जिनें वह दफ्तर, बंगला, गाड़ी और चपरासी से जुड़ी जानकारियां मांगती दिख रही हैं. कलेक्टर ऑफिस की तरफ से ये स्क्रीनशॉट पेश किए गए हैं.