IAS Pooja Khedkar क्यों दिव्यांगता की जांच के लिए नहीं गई AIIMS, पूर्व निदेशक से समझें वजह

  • 6:57
  • प्रकाशित: जुलाई 16, 2024

IAS Pooja Khedkar क्यों दिव्यांगता की जांच के लिए नहीं गई AIIMS, इस पर AIIMS के पूर्व निदेशक से NDTV की खास बातचीत। उन्होंने बताया की पूजा खेडकर की दिव्यांगता पर किसी ने शक जताया होगा तभी उनका AIIMS में दिव्यांगता की जांच के लिए भेजा गया था. दिव्यांगता कई तरह की होती है कितने अनुपात में कोई दिव्यांग है इसका परीक्षण हम लोग करते हैं. अगर दिव्यांगता नहीं है फिर भी उसे दिव्यांगता का सार्टिफीकेट देना मुमकिन नहीं लगता है.

संबंधित वीडियो