इस बात को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए, सोचा जाना चाहिए और पूछा जाना चाहिए कि वो कौन सी शक्तियां हैं, वो कौन से लोग हैं और वो लोग किस राजनीतिक खेमे के साथ नज़र आते हैं जो बार बार गांधी के हत्यारे को अवतार बताने चले आते हैं. पहली बार नहीं हुआ है, जब गोड्से को देशभक्त बताया गया है. भोपाल से बीजेपी की उम्मीदवार प्रज्ञा ठाकुर ने कहा है कि नाथूराम गोड्से देशभक्त हैं. आतंकवादी नहीं है. 2014 में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने महाराष्ट्र के एक कार्यक्रम में कहा था कि गोड्से राष्ट्रवादी था. गोड्से के जन्मदिवस को महाराष्ट्र में शौर्य दिवस के रूप में मनाया जा रहा था. तब बीजेपी ने साक्षी महाराज के बयान से किनारा कर लिया था. साक्षी महाराज इस चुनाव में फिर से यूपी के उन्नाव से चुनावी मैदान में हैं. इसके बाद भी बीजेपी के भीतर से गोडसे के समर्थक निकल आते हैं.