Mohan Bhagwat को लेकर Malegaon Blast Case के तत्कालीन ATS अधिकारी Mehboob Mujawar का बड़ा खुलासा

  • 4:13
  • प्रकाशित: अगस्त 01, 2025

Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट केस का सच हर कोई जानना चाहता है. इस केस पर तत्कालीन ATS अधिकारी महबूब मुजावर ने आज विस्फोटक खुलासे किए. उन्होंने बताया कि इस केस में RSS प्रमुख मोहन भागवत को गिरफ्तार करने का आदेश उनके वरिष्ठ अधिकारियों ने दिया था. मालेगांव ब्लास्ट केस के प्रमुख जांच अधिकारी परमबीर सिंह ने उन्हें मोहन भागवत को पकड़कर लाने का आदेश दिया था. महबूब मुजावर ने दावा किया कि “भगवा आतंकवाद” की थ्योरी पूरी तरह से झूठी थी.

संबंधित वीडियो