Malegaon Blast Case: मालेगांव ब्लास्ट में सभी 7 आरोपियों के बरी होने के बाद इस पर सियासत शुरू हो गई. बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी. फैसले के ठीक बाद बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और यूपीए सरकार में तत्कालीन गृह मंत्री पी. चिदंबरम, सुशील कुमार शिंदे के के कथित बयानों का जिक्र कर कांग्रेस पर भगवा आतंकवाद को गढ़ने का आरोप लगाया. बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि चिदंबरम ने डीजीपी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भगवा आतंकवाद की बात कही थी. दूसरे गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने भी भगवा आतंकवाद की बात कही. यही नहीं राहुल गांधी ने भी अमेरिकी राजदूत से उनसे बातचीत में कहा था कि हिंदू आतंकवाद लश्कर ए तैयबा से खतरनाक है.