पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली रद्द होने के मसले पर अब सियासत काफी गरमा चुकी है. प्रधानमंत्री को कल फिरोजपुर रैली करने के लिए जाना था. गृह मंत्रालय के मुताबिक, जब प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर पहुंचा तो प्रदर्शनकारियों ने रास्ता जाम कर रखा था. जिसके बाद प्रधानमंत्री का काफिला बठिंडा एयरपोर्ट पर लौट आया. गृह मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री की सुरक्षा में बड़ी चूक करार देते हुए जवाब मांगा है. स्मृति ईरानी ने कहा कि कांग्रेस के खूनी इरादे नाकाम रहे.