महाराष्ट्र में आज शपथ ग्रहण हुआ. NCP नेता अजित पवार ने उप-मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली है. इससे पहले वो बीजेपी की 80 घंटे की सरकार में उप-मुख्यमंत्री भी बने थे. हालांकि 26 नवंबर को उन्हें इस्तीफ़ा देना पड़ा था.अजित पवार के अलावा आदित्य ठाकरे ने भी मंत्री पद की शपथ ली.आदित्य ठाकरे,सीएम उद्धव ठाकरे के बेटे हैं और ठाकरे परिवार से पहले सदस्य हैं जिन्होंने चुनाव लड़कर जीत हासिल की है.वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने भी मंत्री पद की शपथ ली है.शिवसेना और एनसीपी कोटे से 13-13 मंत्री बने हैं जबकि कांग्रेस के 10 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली.