PMC घोटाला: प्रमोटरों ने बनाई करोड़ों की संपत्ति, बंगला सील

  • 2:27
  • प्रकाशित: अक्टूबर 12, 2019
PMC बैंक के घाटे में होने की वजह से लाखों खाताधारकों की जीवनभर की जमापूंजी अटक गई है. हजारों के बेघर होने की नौबत आ गई है. लेकिन जो बैंक को इस हालात में ले जाने के लिए जिम्मेदार हैं उन्होंने देश ही नहीं, विदेशों में भी करोड़ों की संपत्ति बनाई है. बैंक के एमडी और चेयरमैन ने HDIL कंपनी के साथ मिलकर अपनी तिजोरी भरने का काम किया. बैंक की सबसे बड़ी डिफाल्टर कंपनी HDIL के बारे में पता चला है कि उसके प्रमोटर वाधवा परिवार के देश विदेश में कई आलीशान बंगले हैं.

संबंधित वीडियो