Maharashtra Hindi Language Controversy | Maharashtra Politics | राजस्थान का एक शख्स देश की आर्थिक राजधानी में बिजनेस करता है। उसे मराठी भाषा नहीं आती। फिर भी लोगों को मिठाइयां, नमकीन और समोसे बेच रहा है- और मजे से अपना घर चला रहा है- लेकिन कुछ लोगों को य़े बात अखर जाती है कि उस कारोबारी को मराठी बोलना क्यों नहीं आता- बस इसी बात पर एक पार्टी के कुछ थप्पड़बाज नेताओं ने उनकी पिटाई कर दी। लेकिन उन थप्पड़बाजों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही।