प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजस्थान के जयपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह 5 साल सरकार चलाई है, वह 0 नंबर पाने की हकदार है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस कुशासन से मुक्त होने का निर्णय ले लिया है. अशोक गहलोत ने पांच महत्वपूर्ण वर्ष बर्बाद कर दिए हैं. इसीलिए लोग इस बार बीजेपी को वापस लाने जा रहे हैं.
Advertisement