भारत और यूरोपियन यूनियन (EU) के बीच बहुप्रतीक्षित फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (Free Trade Agreement) फाइनल होने वाला है. सूत्रों के मुताबिक, भारत सरकार यूरोपियन कारों (European Cars) पर लगने वाले भारी-भरकम इंपोर्ट टैक्स (Import Tax) को 110% से घटाकर 40% करने जा रही है. इस वीडियो में सिद्धार्थ प्रकाश (Siddharth Prakash) बता रहे हैं कि कैसे Volkswagen, Mercedes-Benz और BMW जैसी गाड़ियां अब भारत में सस्ती हो सकती हैं. साथ ही जानिए कि क्यों Tata Motors और Mahindra को बचाने के लिए Electric Vehicles (EVs) को इस डील से 5 साल के लिए बाहर रखा गया है. क्या ये भारतीय ऑटो सेक्टर (Auto Sector) के लिए अच्छी खबर है?