PM Modi Russia Visit: रूस भारत के सुख-दुख का साथी, एक भरोसेमंद दोस्त- पीएम मोदी

  • 6:34
  • प्रकाशित: जुलाई 09, 2024

PM Modi Russia Visit: आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रूस के मॉस्को (Moscow) में भारतीय समुदाय को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने भारत रूस दोस्ती का जिक्र किया. पीएम ने कहा कि मैं भारत और रूस के बीच जो अनोखा रिश्ता (India Russia Relations) है, उसका कायल रहा हूं. रूस शब्द सुनते ही हर भारतीय के दिल में जो शब्द आता है वह है सुख दुख का साथी. रूस में सर्दी के मौसम में टेंपरेचर कितने ही नीचे क्यों न चले जाए, भारत की दोस्ती हमेशा प्लस में रही है

संबंधित वीडियो