प्रधानमंत्री मोदी का पोलैंड दौरा अपनी समाप्ति पर है। आज रात वो दस घंटे की ट्रेन लेकर कीव के लिए रवाना हो जाएंगे। दरअसल रूस-यूक्रेन युद्ध ने पोलैंड में हवाई अड्डों को तबाह कर रखा है। जबकि ये फोर्स वन ट्रेन आधुनिक हथियारों और संचार साधनों से लैस है और दुनिया भर के नेता इन दिनों इसी ट्रेन से कीव पहुंचते रहे हैं।
बहरहाल, पोलैंड में प्रधानमंत्री भारतीय लोगों से मिले,वहां की कंपनियों को मेक इन इंडिया से जुड़ने का प्रस्ताव दिया और साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस में शांति और स्थिरता की बात की। लेकिन जो उनका वाक्य इस दौरे पर सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा, वह पोलैंड के लिए नहीं, यूक्रेन और रूस के लिए था। उन्होंने कहा, ये युद्ध का युग नहीं है।