शंघाई शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी ने पाकिस्‍तानी पीएम इमरान खान से बनाई दूरी

किर्गिज़स्तान की राजधानी बिश्केक में चल रहे शंघाई शिखर सम्मेलन के दूसरे दिन भी पीएम मोदी ने पाक पीएम इमरान ख़ान से दूरी बनाए रखी. SCO देशों के राष्ट्राध्यक्षों के संयुक्त फ़ोटो सेशन के दौरान पीएम मोदी इमरान ख़ान से दूर रहे. इससे पहले गुरुवार को डिनर के दौरान भी दोनों नेताओं की दूरी साफ़ दिखी थी. दोनों नेता बस 4 कुर्सी की दूरी पर बैठे हुए थे, लेकिन दोनों में कोई दुआ-सलाम तक नहीं हुई. गुरुवार को ही चीनी राष्ट्रपति से बातचीत में पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर भारत की चिंता ज़ाहिर की. पीएम मोदी ने दो टूक कहा कि पाकिस्तान जब तक अपनी धरती से आतंकवाद को नहीं रोकता है, तब तक कोई बातचीत नहीं होगी.

संबंधित वीडियो