PM Modi Foreign Visit: 8 दिनों के विदेशी दौरे पर पीएम मोदी, समझें दौरे की कूटनीतिक अहमियत

  • 3:21
  • प्रकाशित: जुलाई 02, 2025

PM Modi Foreign Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज .यानी कि 2 जुलाई से 9 जुलाई तक अहम विदेश दौरे (PM Modi Five Countries Visit) पर रहेंगे. वह दो महाद्वीपों के पांच देशों की आधिकारिक यात्रा पर जा रहे हैं. पीएम मोदी का 8 दिन तक चलने वाला पांच देशों का यह दौरा पिछले एक दशक में सबसे लंबा दौरा होगा. इस दौरान पीएम मोदी घाना, त्रिनिदाद, टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राज़ील और नामीबिया जाएंगे. उनका मुख्य फोकस वैश्विक दक्षिण के देशों के साथ भारत की साझेदारी को मजबूत करने पर रहेगा. जिनमें खास तौर पर अहम खनिजों, ऊर्जा, डिजिटल बुनियादी ढांचे, व्यापार, रक्षा, स्वास्थ्य सेवा और प्रौद्योगिकी शामिल हैं. पीएम मोदी के इन दौरों का मकसद ग्लोबल साउथ तक भारत की पहुंच को और आसान करना है. #PMModiForeignVisit #Argentina #Brazil #Namibia #Ghana #TrinidadAndTobago

संबंधित वीडियो