Mohammed Shami Ex Wife Hasin Jahan: ये अमाउंट कम... हर महीने 4 Lakh मेंटेनेंस मिलने पर बोलीं पत्नी

  • 6:39
  • प्रकाशित: जुलाई 03, 2025

Mohammed Shami Ex Wife: कलकत्ता हाई कोर्ट ने मंगलवार को भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी और हसीन जहां के बीच चल रहे कानूनी विवाद पर अहम फैसला सुनाते हुए शमी को हसीन जहां और बेटी को चार लाख रुपए प्रति माह भरण-पोषण के तौर पर देने को कहा है. हसीन जहां कोर्ट के फैसले से संतुष्ट हैं. लेकिन उन्होंने कहा मेंटेनेंस और ज्यादा होना चाहिए था. कोर्ट के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि शमी जैसी जिंदगी बिता रहे हैं, उन्हें और बेटी को भी वैसी ही जिंदगी जीने का हक है. इसके साथ ही हसीन जहां ने बताया कि अब वह अपनी बेटी को एक अच्छे स्कूल में पढ़ा सकती हैं. | Hasin Jahan | Calcutta High Court | Mohammed Shami Ex Wife Revealation #MohammedShami, #HasinJahan #CricketNews #Alimony #ShamiControversy #IndianCricket #BreakingNews #Trending #Cricket

संबंधित वीडियो