वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने 2019-20 का बजट पेश करते हुए प्रधानमंत्री किसान योजना का एलान किया. वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा में अंतरिम बजट पेश करते हुए कहा इस योजना से 12 करोड़ किसानों को फायदा मिलेगा. इसके तहत किसानों को हर साल 6,000 रुपये की सहायता प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के जरिये किसानों के बैंक खाते में प्रदान की जाएगी. यह राशि उन्हें 2,000-2,000 रुपये की तीन किस्तों में दी जाएगी. पहली किस्त अगले महीने की 31 तारीख तक किसानों के खातों में डाल दी जाएगी. (वीडियो सौजन्य : LSTV)