लोकसभा में बजट चर्चा के बाद निर्मला सीतारमण ने सदन में जवाब दिया. उन्होंने सबसे पहले चर्चा में हिस्सा लेने वाले सभी सदस्यों का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद यह दूसरा बजट है और केंद्र सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं के लिए 82 हजार 845 करोड़ रुपये ज्यादा दिए गए हैं. वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट सरकार की मंशा को दर्शाता है जिससे कृषि, सोशल सेक्टर, स्वास्थ्य, एजुकेशन क्षेत्र को मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि सरकार के कुल व्यय में 3.44 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है जो कि पहले से ज्यादा है. (वीडियो सौजन्य- एलएसटीवी)