वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करने के दौरान कहा था कि कृषि में अगर किसानों की आमदनी दोगुनी करनी होगी तो कुछ नए उपाय करने होंगे. उन्होंने कहा था कि कृषि में बड़ी मात्रा में निवेश किया जाएगा हालांकि उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी नहीं दी थी. 2017 में पीएम मोदी ने कहा था कि 2022 तक किसानों की आय को दोगुना कर दिया जाएगा लेकिन अभी तक कुछ खास काम नहीं हुआ है. अब केवल 3 साल बकाया रह गए हैं, ऐसे में सरकार को जल्दी ही कोई कदम उठाना होगा.