उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद हुये ताबड़तोड़ एनकाउंटर का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. एक एनजीओ की ओर से दी गई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने योगी सरकार को नोटिस जारी कर दो हफ्ते में जवाब मांगा है. याचिका में पुलिस मुठभेड़ों को फर्जी को बताया गया है और मामले की जांच कोर्ट की निगरानी में सीबीआई से कराने की मांग की गई है.