Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है. आतंकियों के साथ चल रहे इस मुठभेड़ में सेना के एक जावन के भी शहीद होने की बात सामने आ रही है. सेना और आतंकियों के बीच ये मुठभेड़ उधमपुर के वसंतगढ़ में हो रहा है. सेना से जुड़े सूत्रों के अनुसार इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. सेना इलाके में सघन जांच अभियान चला रही है. इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया है. सेना इस बात का भी ध्यान रख रही है कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी स्थानीय नागरिक को नुकसान ना पहुंचे.