Chhattisgarh Naxal Encounter: जिनके सफ़ाए से बस्तर में टूट जाएगी नक्सलवाद की कमर | NDTV Explainer

  • 11:26
  • प्रकाशित: अप्रैल 26, 2025

Chhattisgarh Naxal Encounter: इस ऑपरेशन की एक ख़ास बात ये है कि इसमें आम नक्सली नहीं बल्कि उनके कई कुख्यात कमांडर जैसे हिडमा, देवा, केशव, सहदेव भी पूरी तरह से शिकंजे में हैं... और उनकी सबसे घातक बटैलियन, बटैलियन नंबर वन पूरी तरह से सुरक्षा बलों के शिकंजे में फंस गई है... इस ऑपरेशन में घिरे दो नक्सली कमांडरों का ज़िक्र करना ज़रूरी है... ये हैं हिडमा और देवा... दोनों ही सुकमा-बीजापुर सीमा पर बसे पूवराती गांव से हैं, जो टेकलगुड़म के क़रीब है... ये पूरा इलाका बटैलियन नंबर वन का गढ़ रहा है... 

संबंधित वीडियो