बिल्‍डरों की वादाखिलाफी से लोग दुखी, अब खरीदारों को बस कोर्ट से आस

दिल्‍ली से सटे नोएडा के ग्रेटर नोएडा वेस्‍ट को आज से 10 से 12 साल पहले नोएडा एक्‍सटेंशन के नाम से भी जाना जाता था. वहां पर आज ऊंची-ऊंची और चमचमाती इमारतें खड़ी हैं. लेकिन आज भी हजारों लोग ऐसे हैं जो संघर्ष कर रहे हैं, पहले अपने फ्लैट के लिए और अगर फ्लैट मिल गया तो बेहद साधारण सुविधा के लिए. बिल्‍डरों ने धोखा दिया या अपना वादा पूरा  नहीं किया. सरकार या अथॉरिटी अपनी जिम्‍मेदारी से चूकी तो अब इन लोगों को सिर्फ और सिर्फ अदालतों से उम्‍मीद है. 
 

संबंधित वीडियो