Corona Crisis: देश में हर रोज दो लाख से ज्यादा कोरोना के मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन टेस्टिंग के नतीजे बेहद देरी से आ रहे हैं. कोरोना के इलाज में सहायक रेमेडेसिविर (Remedesivir shortage) के अलावा फेबिफ्लू(fabiflu), आइवरमेक्टिन जैसी दवाएं भी नहीं मिल रही हैं. केमिस्टों का कहना है कि 15-20 दिनों से दवा नहीं मिल रही है. पीड़ित चमन गुप्ता का कहना है कि मैं नोएडा-गाजियाबाद से लेकर एम्स की सभी दुकानों का चक्कर लगा चुका हूं, लेकिन कहीं भी दवा नहीं मिल रही. देर से इन दवाओं के मिलने से मरीज की स्थिति गंभीर हो जाती है. अस्पतालों में मरीज और बाहर उनके तीमारदार दर-दर भटक रहे हैं.