हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के कुल्लू जिले में बादल फटने से आई बाढ़ के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-3 के एक हिस्से को वाहनों के आवागमन के लिए बंद कर दिया गया है। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात हुई इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अधिकारियों के अनुसार, मनाली (Manali) क्षेत्र में अंजनी महादेव नाले पर बादल फटने के कारण एनएच-3 पर धुंडी और पलचन ब्रिज के बीच का हिस्सा, जिसे लेह-मनाली रोड के नाम से भी जाना जाता है, प्रभावित हुआ है।