18th Lok Sabha का पहला सत्र कल से शुरू हो रहा है जिसके लिए पक्ष विपक्ष दोनों ने कमर कस ली है । ये मोदी सरकार में अब पहली बार होगा कि विपक्ष इतना मजबूत होकर सामने आया है । इसलिए विपक्ष के तेवर भी पहने इस बार दिख रहे हैं । क्या क्या मुद्दे उठ सकते हैं कौन-सी शुरुआती दिक्कतें सरकार के सामने विपक्ष कर सकता है ।