Budget Session 2025: संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दावा किया कि विदेश मंत्री अपने विदेश दौरों में वहां की सरकारों से पीएम मोदी को ‘बुलाने का आग्रह’ करते हैं। राहुल गांधी के बयान पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 की मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला. किसी भी स्तर पर पीएम के संबंध में निमंत्रण पर चर्चा नहीं की गई. राहुल गांधी के झूठ विदेश में देश को नुकसान पहुंचाता है.